अब ट्विटर का सर्वर डाउन, बीते दिन गूगल की ईमेल सर्विस हुई थी प्रभावित

अब ट्विटर का सर्वर डाउन, बीते दिन गूगल की ईमेल सर्विस हुई थी प्रभावित
X

ट्विटर का सर्वर रविवार को डाउन हो गया। कुछ यूजर्स ने रविवार शाम सात बजे इसकी शिकायत की। वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भारत में शाम 7 बजे 1,747 लोगों ने ट्विटर में समस्या की शिकायत की। इससे पहले शनिवार को गूगल की ईमेल सर्विस 'जीमेल' की सेवा थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई थी। इस दौरान कई यूजर्स ने सर्वर डाउन की शिकायत की थी। कई लोगों को Gmail के एप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों पर परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Next Story