अब द्वारिकाधाम के सभी रास्ते हुए साफ

अब द्वारिकाधाम के सभी रास्ते हुए साफ
X


चित्तौड़गढ़। शहर के मध्य स्थित द्वारिकाधाम लगातार चर्चाओं में है, जहां पूर्व में भूमाफियाओं द्वारा व्यावयिक भूखण्डों की प्लॉटिंग करने के बाद अब उसमें जाने के लिये सभी रास्ते साफ कर दिये है। इन दिनों शहर के ईदगाह के समीप बेशकिमती जमीन पर प्रोपर्टी व्यापारियों द्वारा दुकानों के भूखण्ड कांटने के बाद समीप ही वर्षो पुरानी वक्फ बोर्ड की जमीन पर भी भराव डलवाकर समतल किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड की जमीन के समक्ष लम्बे समय से निवासरत कच्ची बस्ती वाशिंदो को शाम दाम दंड भेद से बेदखल कर अब वहां की जमीन को समतल करने के साथ ही द्वारिकाधाम में प्रवेश के सभी रास्ते साफ किये जा रहे है। कच्ची बस्ती वाशिंदो का कहना है कि यहां वर्षो से 22 परिवार काबिज थे, जिन पर दबाव बनाकर कुछ को चंदेरिया क्षेत्र में रहने की जगह दे दी गई तो कुछ को पैसे देकर रवाना कर दिया गया। वर्तमान मंे दस परिवार के लोग अभी भी काबिज है, जिन्हें भी आगे पिछे जाने का फरमान जारी कर दिया है, जो अपना सामान समेट रहे है। पूर्व में वक्फ बोर्ड की जमीन पर भराव कार्य को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया था लेकिन अब कमेटी के सदस्य भी संभवतः दबाव के कारण शांत हो गये। गौरतलब है कि द्वारिकाधाम में प्रवेश का एक मार्ग गौरव होटल के समीप जो की सकड़ा होने से आवाजाही मंे परेशानी के मद्देनजर संभवतः प्रवेश में आसानी के लिये भी वक्फ बोर्ड की जमीन पर भराव डालकर मार्ग दूरस्त कराया गया। आने वाले दिनों में यहां की दशा और भी बदलने की संभावना है। प्रोपर्टी व्यापारी यहां मुनाफे के लिये नजर गड़ाये हुए है जो समय-समय पर रात के अंधेरे में बदलाव शुरू कर देते है।  संभवतः वक्फ बोर्ड की जमीन पर भराव करने के साथ ही द्वारिकाधाम में प्रवेश के नये मार्ग बनने से प्रोपर्टी व्यापारियों के लिये मुनाफा और अधिक बढ सकता है। 
 

Next Story