अब ईमित्र भी जगाएंगे मतदान की अलख
चित्तौड़गढ़। अब राज्य के ईमित्र सेवा केन्द्र भी मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जगाएंगे। निर्वाचन विभाग के साझे में मेवाड़ एजुकेशन चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी ईमित्र सेवा केन्द्र संचालक अपने यहां आने वाले नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील करेंगे।
इस अभियान का आगाज बुधवार को चित्तौड़गढ़ सूचना प्रौद्यौगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ हुआ। इस अवसर पर कम्पनी के प्रतिनिधी रसद विभाग के सूचना अधिकारी विकास उमातिया और जिला समन्वयक सनाउल्लाह, राहुल, उपस्थित रहे।
मेवाड़ एजुकेशन के प्रबंधन निदेशक पीयूष मूंदड़ा ने बताया कि मेवाड़ एजुकेशन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक एलएसपी है जिसके अंतर्गत राज्य के 15 जिलों में 3200 ई-मित्र सेवा केन्द्र हैं। मेवाड़ एजुकेशन ने इस बार ईमित्र सेवा केन्द्रों के माध्यम से मतदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान की पहल की है।
इस अभियान के तहत मेवाड़ एजुकेशन परिवार की ओर से ईमित्र सेवा केन्द्रों पर मतदान अवश्य करने के संदेश वाले पोस्टर, बैनर इत्यादि लगाए जाएंगे, साथ ही केन्द्र पर कार्यरत साथी वहां आने वाले सभी नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील करेंगे। डिजिटल प्लेटफार्म पर भी मतदान जागरूकता के संदेश प्रसारित किए जाएंगे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर मेवाड़ एजुकेशन परिवार के अंकित, रविंद्र प्रताप,राहुल कुमार, अतीक आदि उपस्थित थे।