अब 7 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, टैक्स स्लैब्स भी 6 से घटकर 5 हुए  .तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट

अब 7 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, टैक्स स्लैब्स भी 6 से घटकर 5 हुए  .तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट
X

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश के आम बजट (Aam Budget 2023) को पेश करना शुरू किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की कैबिनेट मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद वे संसद पहुंच गई हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट को औपचारिक मंजूरी दी।

Union Budget 2023 India Live Updates In Hindi:

 

तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।

टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख किया गया आईटी का दायरा

8 साल बाद आखिरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ी। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि नए टैक्स सिस्टम के तहत 7 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इनकम टैक्स की स्लैब को भी 6 से घटाकर 5 कर दिया गया है। सीतारमण के इस ऐलान के साथ पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। वित्त मंत्री बोलीं- मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में छूट सबसे अहम चीज है।

सिगरेट महंगी होगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि  सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीयदी बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि सिगरेट महंगी हो जाएगी। 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी खुला पिटारा

सीतारमण ने घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा अब 4.5 लाख से बढ़कर 9 लाख की जाएगी।

मोबाइल और टीवी के दाम सस्ते होंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल और टीवी के दाम सस्ते होंगे।

 युवाओं के लिए बड़े एलान

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।  
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा।  

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।

  वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी

पहचान पत्र को अपडेट करने में अब नहीं आएगी मुश्किलें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों, नियामकों और विनियमित संस्थाओं द्वारा बनाए गए व्यक्तियों की पहचान पत्र के समाधान और अद्यतन के लिए एक-स्टॉप समाधान डिजीलॉकर सेवा की स्थापना की जाएगी

  • किसानों के लिए बजट में- 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती में सहायता दी जाएगी

    LIVE BUDGET 2023 किसानों के लिए बजट में- 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती में सहायता दी जाएगी

     

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 3 वर्षों में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

     

  • नगरपालिका बांडों को लेकर घोषणा

    नगरपालिका बांडों के लिए साख बढ़ाने के लिए शहरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल के लिए उपयुक्त बुनियादी ढांचे के वर्गीकरण और वित्तपोषण ढांचे को बनाने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी।

  •    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को नवीनीकृत किया जाएगा।

     

  • राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज

    वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों के लिए भी बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार ने राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक और साल के लिए बढ़ाया।

     

  • राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज

    वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों के लिए भी बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार ने राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक और साल के लिए बढ़ाया।

     

  • PAN होगा पहचान पत्र

    PAN होगा पहचान पत्र

     

    PAN को लेकर भी वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पैन कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। इससे पहले पैन टैक्स फाइलिंग के लिए था।

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी। ये तीन अलग-अलग प्रमुख संस्थानों में स्थापित होंगे। कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा।

 

  रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का पूंजीगत प्रावधान 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है।

PM आवास योजना का आवंटन 66 फीसद बढ़ेगा

 

BUDGET 2023 बजट में सरकार ने PM आवास योजना का आवंटन 66 फीसद बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया। सीतारमण ने कहा कि हम लोगों को रहने के तेजी से घर आवंटित करेंगे।

157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

एक लाख प्राचीन पुरालेखों का डिजिटलीकरण किया जाएगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक लाख प्राचीन पुरालेखों का डिजिटलीकरण किया जाएगा।

आदिवासी छात्रों के लिए बड़ा एलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्षों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।

 

वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट की 7 प्राथमिकताओं के बारे में बताया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट की 7 प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरी वृद्धि, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र हैं। 

कृषि कर्ज लक्ष्य 20 लाख करोड़ किया जाएगा

 

Aam Budget 2023 निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी और सार्वजनिक पार्टनरशिप के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि कर्ज लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

 

हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है। 

कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए बनेगा कृषि कोष

 

Budget 2023 Speech  वित्त मंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। 

 पर्यटन को मिशन मोड पर मिलेगा बढ़ावा

 

  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अत्यधिक आकर्षण प्रदान करता है। पर्यटन में दोहन की अपार संभावनाएं हैं। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान की शुरुआत

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान शुरू की गई है। सदियों तक शिल्पकारों ने अपने हाथों से चीजें रचकर भारत को  प्रसिद्धि दिलाई है। वो जो बनाते हैं, उसमें आत्मनिर्भर भारत की सच्ची आत्मा है। इस नई योजना के जरिए उनकी बनाई चीजों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ेगी। उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, ब्रांड प्रमोशन हो सकेगा। इससे बड़े पैमाने पर महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग को फायदा मिलेगा।हम हरित ईंधन, हरित ऊर्जा, हरित खेती जैसी कई योजनाएं चला रहे हैं। इन हरित प्रयासों से कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है और ग्रीन जॉब के मौके बढ़ रहे हैं।

  •  दो लाख करोड़ रुपये की खर्च कर हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देंगे

    केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि किसी का पेट खाली न रहे। 28 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया। दो लाख करोड़ रुपये की खर्च कर अगले एक साल में हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देंगे। 2014 के बाद से हमारे प्रयासों की वजह से लोगों का जीवन बेहतर हुआ है। 

     

    भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता सितारा: निर्मला सीतारमण

    केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता सितारा है। सही रास्ते पर है देश की अर्थव्यवस्था। दुनिया में सुस्ती के बाद भी भारत का विकास दर 7 फीसदी है।

Union Budget Live: FM Nirmala Sitharaman Budget Speech Timing for India Budget 2023-24, Income Tax, Railways

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 

वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है। इस बार गरीब और मध्यम वर्ग को राहत की घोषणओं का इंतजार है।

अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा है। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों और कॉर्पोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इस बार बड़े आर्थिक फैसलों के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दे सकती है।

सुबह 11 बजे लोकसभा टीवी चैनल पर भी बजट का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। बजट के लाइव अपडेट्स सरकारी वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर भी देखा जा सकता है।

मसलन बजट में किस वर्ग के लिए क्या है? इससे किसका फायदा होगा और किसका नुकसान? बजट में आम लोगों के लिए क्या है? आयकर का स्लैब कैसा होगा? क्या-क्या बदलाव आपकी जिंदगी को प्रभावित कर सकता है? विकास कार्यों के लिए सरकार ने क्या प्लानिंग की है? रेलवे, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार क्या-क्या करेगी? महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार क्या कर रही है? इससे कितना राहत मिलने की उम्मीद है? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब आपको सबसे पहले दिए जाएंगे। इन सवालों के जवाब देने के लिए हमारे साथ होंगे देश के तमाम बड़े अर्थशास्त्री, कारोबारी और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ। 

 

  • निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की

  • Budget 2023 निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की

     

    Budget 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। निर्मला के साथ राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

  •  बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक

    Budget Live Updates: बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक

     

     आज बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में रौनक देखी जा रही है। सरकार के इस बजट से लोगों के साथ बाजार के निवेशकों को भी बड़ी उम्मीदें है। इसी के चलते सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा बढ़ा है।

  •  रियल एस्टेट को बजट से काफी उम्मीदें

     

     

  • मोदी सरकार के आम बजट 2023 से रियल एस्टेट सेक्टर को भी बड़ी उम्मीदें हैं। जानकारों का मानना है कि सरकार इस बार हर व्यक्ति को घर देने का सपना पूरा करने के लिए रियल एस्टेट को बढ़ा बूस्ट दे सकती है।

  •  निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

  •  

  • Budget Live Updates निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

     

     निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से निकलकर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं। निर्मला 11 बजे आम बजट पेश करेंग।

  •  2023 वित्त मंत्री राष्ट्रपति मुर्मु से करेंगी मुलाकात, 10 बजे कैबिनेट मीटिंग

     

     केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में वित्त मंत्रालय से निकलकर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात करेंगी। बजट 2023 को पेश करने से पहले 10 बजे मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी।  

 
  • आप अपने मोबाइल से भीलवाडा हलचल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको एक क्लिक पर बजट से जुड़ी सारी खबरें मिल जाएंगी।
  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रेलवे को लेकर बड़े एलान कर सकती हैं। माना जा रहा है कि मंत्री देशभर में 300 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन की घोषणा कर सकती हैं। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है

  •  वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बजट से पहले की पूजा

    Budget 2023 वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बजट से पहले की पूजा

     

     वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने केंद्रीय बजट 2023 के पेश होने से पहले पूजा अर्चना की। 2024 के आम चुनाव से पहले यह भाजपा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है।

  • आत्मनिर्भर भारत पर सरकार का फोकस रहेगा जारी

     

    मोदी सरकार ने हमेशा से आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कई बड़े प्लेटफार्म पर वोकल फोर लोकल की बात की है। इस बजट में भी सरकार आत्मनिर्भर भारत पर अपना फोकस बढ़ा सकती है

  •  आर्थिक सर्वेक्षण में दिखी भारत के विकास की झलक

  •   बजट से पहले बीते दिन आए आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने भारत के विकास की झलक पेश की। वित्तमंत्री द्वारा जारी सर्वे के अनुसार देश की आर्थिक विकास दर इस वित्त वर्ष में 8.4 फीसद रह सकती है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में 7.8 यह फीसद रहा।

  •  सरकार से 80C का दायरा बढ़ाने की उम्मीद

    Budget 2023 Live Updates सरकार से 80C का दायरा बढ़ाने की उम्मीद

    मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में आम लोगों को बड़ी राहते दे सकती हैं। सरकार द्वारा  80C का दायरा बढ़ाने की उम्मीद है, इससे मिडिल क्लास इन्वेसटमेंट कर ज्यादा सेविंग कर सकेगा।

 
 
 
Next Story