आतंकियों के मददगारों पर अब कसेगा शिकंजा, मस्जिदों-मदरसों में युवाओं को उकसाया तो होगा बुरा अंजाम; जानकारी देने पर मिलेगा लाखों का इनाम

आतंकियों के मददगारों पर अब कसेगा शिकंजा, मस्जिदों-मदरसों में युवाओं को उकसाया तो होगा बुरा अंजाम; जानकारी देने पर मिलेगा लाखों का इनाम
X

जम्मू। आतंकी इकोसिस्टम को नष्ट करने और भर्ती पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए आतंकियों के मददगारों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। मस्जिदों, मदरसों, स्कूलों व अन्य जगहों पर युवाओं विशेषकर छात्रों को आतंक के रास्ते पर उकसाने वालों के बारे में जानकारी देने पर एक लाख का नकद इनाम देने का एलान किया है।

जानकारी देने वाले की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा

जानकारी देने वाले की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा आतंकियों की आवाजाही के रास्तों, सरकारी तंत्र में छिपे राष्ट्रविरोधियों के बारे में जानकारी देने पर पांच लाख तक के नकद इनाम घोषित किए हैं।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए पहले भी इनाम देने का प्रविधान रहा है,लेकिन वह सक्रिय आतंकियों को पकड़वाने या उनके ठिकानों की जानकारी तक सीमित रहा है। आतंकी संगठनों में स्थानीय भर्ती का बंद होना जरूरी है।

मस्जिदों ,मदरसों , स्कूलों या कालेजों में युवाओं को भड़काया तो अंजाम होगा बुरा

आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर अक्सर मस्जिदों, मदरसों, स्कूल-कालेज व उन जगहों पर जहां किशोर और युवा विशेषकर छात्र जमा होते हैं, वहां सक्रिय रहकर शिकार को चुनते हैं। इसके बाद किशोरों और युवाओं को भड़का कर इस्लाम के नाम पर आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए तैयार करते हैं। मस्जिदों या मदरसों या स्कूलों या कालेजों में बंदूक उठाने के लिए गुमराह करने वालों के बारे में पक्की जानकारी देने के लिए एक लाख रुपये का इनाम तय किया गया है। 

इन्हें दिया जाएगा को पांच लाख का इनाम

 

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी, आतंकियों की घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली किसी सुरंग को चिह्नित करने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा। तीन लाख का इनाम उसे मिलेगा जो सीमा पार से उड़ाए ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ, हथियार, गोला-बारूद गिराने की घटना की पुष्टि करने के साथ ही संबंधित सामग्री की बरामदगी कराए। जो भी ड्रोन डिलीवरी प्राप्त करने या सीमा/एलओसी से भीतरी इलाकों या पंजाब में हथियार/गोला-बारूद/नशीले पदार्थों के परिवहन से जुड़े व्यक्ति के बारे में खुफिया जानकारी देता है वे भी इनाम का अधिकारी होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि अंतरराज्यीय नार्कोटिक्स माड्यूल को ध्वस्त करने वाली जानकारी उपलब्ध कराने, जेलों में बंद आतंकी व अलगाववादी तत्वों से बातचीत करने वालों, पाक में बैठे आतंकी हैंडलरों से बातचीत करने वालों की जानकारी देने वालों को दो-दो लाख का इनाम दिया जाएगा। बशर्ते संबंधित सूचनाओं की जांच में पुष्टि हो।

 

ऐसे दे सकते हैं सूचना

 

आम आदमियों की जान खतरे में डालने के लिए उन्हें सुरक्षाबला का मुखबिर बता उनकी तस्वीरें, घर का पता या फिर पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मियों या फिर सरकारी अधिकारियों के बारे मे जम्मू कश्मीर में सक्रिय या देश के किसी अन्य भाग में या फिर पाक में बैठे आतकी हैंडलरों को जानकारी देने वाले की पक्की सूचना उपलब्ध कराने वाले को दो लाख का इनाम दिया जाएगा। प्रदेश में किसी भी जिला एसएसपी के मोबाइल नंबर पर सीधे बातचीत के जरिए या फिर एसएमएस और वाट्सएप से सूचना दी जा सकती है

Next Story