अब डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चलाने का मजा होगा दोगुना
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स को नया यूजरफेस देने के लिए फीचर्स और सुविधाओं में लगातार बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए कॉलिंग बटन को शामिल कर लिया है। कंपनी ने बीटा वर्जन के लिए इस फीचर को जारी कर दिया है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप पर WhatsApp Polls फीचर को रोलआउट किया गया है।
2 of 4
WhatsApp Tips and Tricks - फोटो : Istock
व्हाट्सएप के नए फीचर को विंडोज बीटा वर्जन 2.2240.1.0 पर स्पॉट किया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स को एक और नया साइड बार मिलेगा, जिसमें चैट लिस्ट, स्टेटस और सेटिंग के साथ अब कॉलिंग का ऑप्शन भी नजर आएगा। इस बटन की मदद से डेस्कटॉप यूजर्स भी अब व्हाट्सएप कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि टेस्टिंग के बाद जल्द इस फीचर को जारी किया जा सकता है।