अब दिल्ली में राकांपा के दोनों गुटों के बीच पोस्टर वॉर , कटप्पा-बाहुबली तक का जिक्र

अब दिल्ली में राकांपा के दोनों गुटों के बीच पोस्टर वॉर , कटप्पा-बाहुबली तक का जिक्र
X

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर सियासी जंग जारी है। एनसीपी के नेता अजित पवार के बगावती तेवरों से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। दिल्ली में जगह-जगह पुराने पोस्टर बदलकर नए लगाए जा रहे हैं। कहीं गद्दार तो कहीं सच की लड़ाई वाले बैनर लग रहे हैं। 

गौरतलब है, अजीत पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अलग हो गए हैं। वहीं, पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर दोनों नेताओं में बहस जारी है। इन्हीं सब अटकलों को लेकर आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

उनके पहुंचने से पहले ही राजधानी की राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर से एनसीपी के पुराने पोस्टर और होर्डिंग हटाए जा रहे हैं, जिन पर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल नजर आ रहे थे। वहां नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिस पर 'गद्दार' लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, दिल्ली में शरद पवार के आवास के बाहर भी नए पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लिखा है ‘सच्चाई और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के साथ है। भारत का इतिहास ऐसा है कि इसने विश्वासघात करने वालों को कभी माफ नहीं किया है।’महाराष्ट्र में शरद पवार बनाम अजित पवार संकट के बीच, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने भी फिल्म 'बाहुबली' के एक दृश्य पर तैयार किया गया पोस्टर लगाया है। इसमें 'कटप्पा' को 'अमरेंद्र बाहुबली' की पीठ में छुरा घोंपते हुए दिखाया गया है। 

Next Story