अब आधार कार्ड दिखाकर जल्द कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में उज्जैन वासियों को नई सौगात मिलने जा रही है। अब आधार कार्ड दिखाने पर तत्काल महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। यह फैसला प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
उज्जैन वासियों के लिए आज यानी एक अप्रैल खुशियां लेकर आया है। क्योंकि शनिवार को आयोजित महाकाल प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर में वर्तमान में जारी दर्शन-व्यवस्था के कारण उज्जैन वासियों को दर्शन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मंदिर में शहरवासियों के लिए एक अलग व्यवस्था की जाए, जिससे उज्जैनवासी बाबा महाकाल का दर्शन जल्द से जल्द कर सकें।
महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक में आए इस प्रस्ताव पर कुछ सुझाव देने के बाद इस पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिससे कि जल्द ही महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैनवासियों का आधार कार्ड देखकर उन्हें एक अलग द्वार से मंदिर में प्रवेश देंगे। शहरवासी अन्य श्रद्धालुओं की अपेक्षा जल्द बाबा महाकाल के दर्शन कर पाएंगे।
पृथक से दर्शन व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था...
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी और प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुई। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल और प्रबंध समिति के सदस्य पंडित रामगुरु द्वारा उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्था किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें दर्शन के लिए पृथक द्वार और उज्जैन के नागरिकों को परिचय पत्र के आधार पर मंदिर में अलग द्वार के माध्यम से प्रवेश दिया जाए।
इसमें मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रस्ताव का स्वागत करते हुए निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गई। उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए दर्शन की सुविधा मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात मिलेगी, जिससे वह किसी भी समय बाबा महाकाल के दर्शन सुगमतापूर्वक कर सकते हैं। बस इसके लिए आधार कार्ड की आवश्यकता रहेगी, आधार कार्ड दिखाकर उज्जैन के नागरिक बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।