100 से अधिक बच्चियों के मिले न्यूड वीडियो

जयपुर कमिश्नरेट की एक महिला आरपीएस अफसर से बदतमीजी के मामले में पकड़े गए पूर्व एडवोकेट गोवर्धन सिंह के पैन ड्राइव में पुलिस को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 100 और 40 लड़कियों की अश्लील फोटो मिली है। इसकी एफएसएल जांच के बाद पुलिस ने विधायकपुरी थाने में प्रकरण दर्ज कर बुधवार को आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोवर्धन सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि इस संबंध में झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने 16 सितंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सदर थाने में दर्ज महिला आरपीएस अधिकारी से अश्लीलता व बदतमीजी मामले में पकड़े गए थे। आरोपी गोवर्धन सिंह के विधायकपुरी स्थित ऑफिस की तलाशी के दौरान तीन पैन ड्राइव मिले हैं। विधायकपुरी में दर्ज हुए केस के आधार पर पैन ड्राइव को जब्त कर FSL जांच करवाई गई।
