नर्सिंग कार्मिक 25 को करेंगे कार्य का बहिष्कार

नर्सिंग कार्मिक 25 को करेंगे कार्य का बहिष्कार
X


चित्तौड़गढ़। नर्सिंग नेता हेमन्त सन्त के नेतृत्व में बुधवार को दो घण्टे का नर्सेज कार्मिकों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया।संत ने बताया कि 25 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान के कोने कोने से पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक के समस्त नर्सेज अपनी लम्बित 11 सूत्रीय मांगों के लिए एकत्रित होकर राजधानी जयपुर में महारैली करेंगे। इस अवसर पर सीएचसी  से समस्त नर्सिंग ऑफिसर एक दिन के सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार में जयपुर सम्मिलित होंगे। मुखेश खण्डेलवाल नर्सिंग ऑफिसर ने सम्बोधित करते हुए बताया कि नर्सिंग कार्मिकों द्वारा लगातार 3 अगस्त से कार्य बहिष्कार एवं धरना विरोध प्रदर्शन जारी है। उक्त कार्य बहिष्कार के समय आपातकालीन सेवाओं को सुचारू व्यवस्थित रखा गया, लेकिन ध्यान आकर्षण धरना, 2 घण्टे के कार्य बहिष्कार, गेट मीटिंग के बाउजूद सरकार द्वारा मांगो पर अभी तक सहमति नही बनी। जिले के समस्त नर्सिंग कार्मिक, नर्सिंग छात्र-छात्राए आज रात्रि को जयपुर में आयोजित 25 अगस्त की विशाल महारैली हेतु जयपुर कूच करेंगे।
 

Next Story