आंगनवाड़ी केंद्र राक्षी पर पोषण माह में सुपोषण दिवस मनाया

X
By - Bhilwara Halchal |24 Sept 2022 5:58 PM IST
बनेड़ा (सीपी शर्मा) उपखण्ड क्षेत्र राक्षी पंचायत की कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी केंद्र तीन पर पोषण माह के तहत विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर गर्भवती और किशोरी बालिकाओं को खान पान के बारे में जानकारी देने के साथ ही कुपोषण को मिटाने का संकल्प लिया गया पोषण माह के अंतर्गत उक्त गतिविधियौ का आयोजन किया गया जिससे गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिला व किशोरी बालिका अपने स्वास्थ्य एवं पोषण का ध्यान रखे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल कुमार , सरिता, समाज सेवी चेनु लाल गुर्जर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्नेह लता चौहान, चांदी गुर्जर, गुमान रेगर एवं समस्त कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी उपस्थित थी।
Next Story
