पोषण संसाधन एवं कृषि नवोन्मेषण कार्यक्रम आयोजित

पोषण संसाधन एवं कृषि नवोन्मेषण कार्यक्रम आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा पोषण संसाधन एवं कृषि नवोन्मेषण कार्यक्रम के तहत जिले बडी सादडी के पायरी गॉव में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस तकनीकी प्रशिक्षण में जिले बडी सादडी के पायरी गॉव के 30 कृषक एवं कृषक महिलाओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्रभारी दीपा इन्दौरिया ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण नारी परियोजना के अन्तर्गत करवाया गया है, जिसका मुख्य उदेश्य प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को गृह वाटिका लगाने तथा पौष्टिक भोजन हेतु जागरूक करना है, ताकि आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर महिलाये न सिर्फ संतुलित आहार प्राप्त करे बल्कि एक स्वस्थ जीवन यापन करें। इसके लिये आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गृह वाटिका लगाने की न सिर्फ तकनीकी जानकारी दी गयी बल्कि उन्हे रबी मौसम में लगाये जाने वाले सब्जियों के बीज, पपीता एवं मिर्ची की पौधे भी प्रदान किये गये ताकि वे लोग अपने घर के खाली हिस्से में गृह वाटिका की स्थापना कर सके। इसके अलावा सस्ते एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थो के बारे मे बताया गया। साथ ही उन्हे पोषक थाली के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतनलाल सोलंकी ने योजना के उदेश्यो एवं लाभ से अवगत कराते हुए किसानों कोें पोषण संसाधन एवं कृषि नवोन्मेषण कार्यक्रम तहत महिलाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यो एवं योजना की जानकारी दी।
 

Next Story