राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम एवं विधिक जागरूकता श‍िव‍िर आयोज‍ित

राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम एवं विधिक जागरूकता श‍िव‍िर आयोज‍ित
X

राजसमन्द ।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में नाथद्वारा न्यायालय में शपथ कार्यक्रम एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 
    इस अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के अलावा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा  मनोज सिंघारिया, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्री परिणय जोशी, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, न्यायिक कर्मचारीगण  सुरेन्द्र सौलंकी,  डालशंकर पालीवाल,  शक्तिसिंह,  गिर्राज प्रसाद मीणा,  भुवनेश ओझा,  राकेश पालीवाल,  सत्यवीर चैधरी, गौरव मीणा,  धर्मेन्द्र कुमार लाटा,   संध्या कुंवर कितावत,  राकेश मीणा,  शिवांगनी औदिच्य,  अजित सिंह राजपुत,  सीमा जाट, अधिवक्ता  गजेन्द्र टांक सहित अन्य अधिवक्तागण एवं होमगार्ड जानकी शर्मा, सुरेन्द्रसिंह, नरपतसिंह,  मोनिका गुर्जर उपस्थित रहे।
   अध्यक्ष ने शपथ दिलाई कि हम जल को बचाने के लिए एवं उसका विवेकपूर्ण उपयोग करने की शपथ लेते है। शपथ लेते है कि पानी की एक एक बूंद का संचय करेंगे। अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ौसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस साथ ही अन्य न्यायिक अधिकारीगण के द्वारा भी राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर जल को संरक्षित करने एवं प्रदूषण से बचाने हेतु जागरूक किया गया। 
  इसके साथ ही कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा एवं होमगार्ड जानकी देवी के द्वारा श्रीजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बालक बालिकओं को जल का संचय करने एवं जल का अपव्यय नहीं करने हेतु जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। साथ ही विभिन्न कानूनी जानकारियाॅं प्रदान की गई।  

Next Story