कांग्रेस पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
चितौड़गढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ शहर के 51 पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुआ। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्तिथ श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, करणसिंह सांखला, उप सभापति कैलाश पंवार, विक्रम जाट, रमेश नाथ योगी, बालमुकुंद, मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, विजय चौहान, कालूलाल जाट, दिनेश सोनी, महावीर सिंह, विजय चौधरी, अर्जुन रायका थे। नगर परिषद पार्षद प्रत्याशी वार्ड अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। नवगठित कार्यकारिणी में महेश काकानी, राजेश सोनी, नवरतन जीनगर, गौतम भडकत्या, मोहम्मद खिजर खान, रामेश्वर माली, पन्ना खान, शिवरतन सोनी, मीनाक्षी जैन, ललिता रावत, कलिका जैन, देवीलाल धाकड़, संदीप बोहरा, महेंद्र राठौड़, शंभुलाल प्रजापत, लोकेश जागेटिया, डॉ प्रियंका ढिलीवाल, अब्दुल गफ्फार, मुकेश सालवी, गुलाम रसूल खान, बालकिशन शर्मा, देवीलाल गुर्जर, शहादत हुसैन, रमेश चंद्र शर्मा, विनोद लड्ढा, दुर्गापाल सिंह, नवनीत चड्ढा, मोहम्मद आरिफ, नरोतम हेडा, मनीष चांवला, अनिता कंवर, फारुख मीरासी, शंकरलाल कुमावत, धर्मेंद्र तिवारी, रमेश सेन, शांतिलाल भील, किशन लाल, मोहनलाल जाट, कुलदीप शर्मा, भूपेंद्र भटनागर, यशोदा कंवर, अशोक चांवला, नाथूलाल भांबी, नरेश गुर्जर, अंकुश जैन, हरीश मेहता, नारायण नाथ, कौशल बेरवा, ललिता रेगर, संदीप तरावत, संदीप पुरोहित का अभिनंदन कर नियुक्ति पत्र सौंप कर शपथ दिलाई गई।