जिला अभिभाषक संस्थान की कार्यकारिणी का शपथग्रहण सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान की कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुखवाल, सचिव नितिन चावत, कोषाध्यक्ष अमित कोली, सहसचिव कुलदीप सुहालका, पुस्तकालय प्रभारी गोपाल सालवी व मनोनीत कार्यकारिणी को समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, डाॅ. नूपुर भाटी व कुलदीप माथुर की अध्यक्षता में पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह राव ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्थान की समस्याओं से अवगत कराया। न्यायालय परिसर में लिटिगेशन शेड, नये चेम्बर, काॅमन रूम, कोरिडोर, पोस्ट आॅफिस की समस्याओं के बारे में बताया साथ ही व्यवसायिक कोर्ट व भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट खोलने की मांग की जिसका संस्थान के वरिष्ठ अधिवक्ता बसंतीलाल पोखरना ने भी समर्थन किया। पोखरना ने चेक अनादरण की अतिरिक्त अदालत खोलने व अदालतों में रिक्त पीठासीन अधिकारी के पदों को शीघ्र भरने की मांग की। संरक्षण न्यायाधिपति कुलदीप माथुर ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बार संरक्षक मण्डल के रूप में मनोनीत वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना, बसंतीलाल पोखरना, सैयद दौलत अली, किशन अहीर, महेन्द्रपाल सिंह अरोड़ा, नरेन्द्र नाहर, कृष्णगोपाल मालू, राकेश जैन, रामेश्वर लाल तोतला, सत्यनारायण गोस्वामी, चेनराम बादल, दिनेश दायमा आदि का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित, बार काउन्सिल आॅफ इण्डिया के को-चेयरमेन सुरेशचन्द्र श्रीमाली, बार काउन्सिल आॅफ राजस्थान के उपाध्यक्ष राव रतनसिंह आदि उपस्थित रहे। जाड़ावत ने भी न्यायालय व लिटिगेशन शेड के संबंध में अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही मांगों को आगामी बजट में सरकार से समन्वय कर पास करवाने के प्रयास का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान अन्य जिलों से आमंत्रित अधिवक्ता पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। संचालन पूजा राजोरा, रजनीश पितलिया ने किया। अंत में आभार सचिव नितीन चावत ने व्यक्त किया।