सोशल मीडिया पर आपत्तिजन मैसेज किया वायरल, युवक गिरफ्तार

 सोशल मीडिया पर आपत्तिजन मैसेज किया वायरल, युवक गिरफ्तार
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने पर पारोली पुलिस ने युवक को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 
पारोली थाने के एएसआई मदन लाल ने बीएचएन को बताया कि सोशल मीडिया साइट् वाट्सएप्प के रोपां नगरी  के नाम से एक ग्रुप बना है। इस ग्रुप में रोपां निवासी दीपक 22 पुत्र पीरु आचार्य ने धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर आपत्तिजनक मैसेज वायरल किया। इस वायरल मैसेज को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने दीपक आचार्य को तलब कर उसे धारा 108, 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आचार्य को एसडीएम कोटड़ी के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पाबंद कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।  

Next Story