विधानसभा चुनाव को लेकर पहुंचे पर्यवेक्षक, चुनाव तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चित्तौडग़ढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पांच विधानसभाओं कपासन, बेगू, चित्तौडग़ढ़, निंबाहेड़ा, बड़ीसादड़ी के स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय मुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना सुनिश्चित करने, उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा की निगरानी इत्यादि कार्यों हेतु नियुक्त 02 व्यय पर्यवेक्षक सोमवार को चित्तौडग़ढ़ पहुँच गये है ।
व्यय पर्यवेक्षक गण ने आज जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर), जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं चुनाव कार्य में संलग्न अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से चुनाव प्रबन्ध की अब तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। व्यय पर्यवेक्षक गण ने जिले की विभिन्न विधान सभाओं में नियुक्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एवं जांच संधारण, सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक ली एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा एवं चुनाव में भ्रष्ट आचरण आदि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत के संबंध में पर्यवेक्षक संदीप कुमार मिश्र (विधान सभा क्षेत्र कपासन, निंबाहेड़ा, बड़ीसादड़ी) को मोबाईल नं. 6367746593 पर एवं पर्यवेक्षक धीरेंद्र मणि त्रिपाठी (विधानसभा क्षेत्र बेगू, चित्तौडग़ढ़) को मोबाईल नं. 6375439205 पर अवगत कराया जा सकता है। पर्यवेक्षक गण से व्यक्तिगत रूप से स्थानीय सर्किट हाउस में भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।