पुलिसकर्मी ने  ओडिशा: स्वास्थ्य मंत्री दास पर बरसाईं गोलियां, इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी

पुलिसकर्मी ने  ओडिशा: स्वास्थ्य मंत्री दास पर बरसाईं गोलियां, इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी
X

 ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास (Odisha Health Minister Naba Kishor Das) को एक एएसआई ने गोली मार मार दी. गोली लगने से नबा किशोर दास घायल हो गए हैं.  उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास को गोली मार दी. घटना ब्रजराजनगर शहर में उस समय हुई जब मंत्री एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया, “सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

 

स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर हमले की ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं. मैं मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है. सूत्रों के अनुसार, नबा दास जब अपने वाहन से बाहर निकले तो एएसआई ने उन पर गोलियां चला दीं. फायरिंग के पीछे की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक, नाबा दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग की. हालांकि उन पर फायरिंग क्यों की गई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है. घटना के बाद नाबा दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है. 

वारदात के दौरान मौजूद रहे एडवोकेट राम मोहन राव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मंत्री जब आए थे तो भीड़ उन्हें लेने गई, उसमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी थे. उसी दौरान एक आवाज आई और भीड़ में से पुलिस ऑफिसर दौड़ कर भागा.भागने के क्रम में भी उसने फायरिंग की.हमें लगा कि जिसने मारा उसके लिए उसने फायरिगं की है. गोली सीने में लगी है.

ऐसा माना जा रहा है कि नाबा दास पर ये हमला पूर्व नियोजित था क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई है. इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि नाबा दास को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई थी.

Next Story