मंगलवार को हनुमान जी को इस तरह चढ़ाएं पान, तरक्की में आ रही रुकावट होगी दूर

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में पान के पत्ते का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन पान के पत्ते से जुड़े कुछ उपाय करने से हर समस्या का समाधान होगा

मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमली के तेल में सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ाएं. इसके बाद 5 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते की एक ही माला बनाकर बजरंगली को अर्पित करें. मान्यता है इससे नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.

आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो मंगलवार के दिन ताजा पान का पत्ता बजरंगबली के चरणों में अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद वह पत्ता अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे धन का अभाव नहीं रहेगा.

दुकान और घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए रोजाना हल्दी मिश्रित जल का पान के पत्ते छिड़काव करें. इस पानी के घर और दुकान के हर कोने में छिड़कें. इससे नकारात्मकता दूर होगी और हर कार्य में सफलता मिलेगी.

बिजनेस में हर तरफ से निराशा मिल रही है, मेहनत के बावजूद घाटे में है व्यवसाय तो मंगलवार के दिन 5 पान के पत्ते की माला बनाकर अपने कार्यस्थल पर पूर्व दिशा में टांग दें, हर मंगलवार को ये माला बदलें. पुरानी माला को जल में प्रवाहित कर दें. इससे परिस्थितियां आपके पक्ष में होगी.

मंगलवार के दिन बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं. मान्यता है इससे तमाम कष्ट हनुमान जी हर लेते हैं.

कुंडली में मंगल दोष होने पर भी मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा पान के बीड़े से करनी चाहिए. साथ ही इस दिन बजरंग बाण का पाठ करें इससे शत्रुओं का नाश होगा.
