निम्बाहेड़ा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पेन वितरण कर तिलक लगाकर दी परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाए

निम्बाहेड़ा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पेन वितरण कर तिलक लगाकर दी परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाए
X


निम्बाहेड़ा निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में 12 वीं कक्षा की परीक्षा की शुरूआत हुई। इस दौरान एनएसयुआई पदाधिकारियो एवं कार्यकर्त्ताओ द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय निम्बाहेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसडावन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया जोशी,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलवा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल के परीक्षा केन्द्रो पर पहुचकर 12 वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को पेन वितरण कर कुमकुम तिलक लगाकर मिश्री से मुह मीठा करवाकर परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी ।
 
इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, सरपंच मांगरोल गोपाल रुल,  छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, महासचिव अजय सिंह राजपूत, nsui नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, दीपक धाकड़, जसविंदर, निलेश,राहुल, आशुतोष टांक, आदित्य पहाड़िया, निखिल, आकाश, राघव, विशाल, शुभम जैन, भेरूलाल, रमेश, पवन, हर्षवर्धन, लोकेश, वकील, दिलीप, सुनील, रामप्रकाश, लालचंद, अनिल, ओम पुष्करना, दिनेश, दीपक लोकेश राजेश राकेश कुमावत, अंकित,हितेश, सद्दाम,  आशीष निकिता, साहिस्ता, यश सेन, विनोद, रोहित, पुष्कर, किशन लोकेन्दर, समरथ रेगर, विपिन वर्मा, किशन गायरी, भरत, सुरेश देवीलाल, भंवर सिंह, दिपेन्द्र पुष्कर, जीवन ने 12 वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को पेन वितरण कर कुमकुम तिलक लगाकर मिश्री से मुह मीठा करवाकर परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी ।

Next Story