आरके कॉलोनी में ऑफिस के ताले टूटे, 4 लाख की नकदी सहित दस्तावेज व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण चोरी
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की आरके कॉलोनी स्थित एक ऑफिस के रात में चोरों ने ताले तोड़कर चार लाख रुपये की नकदी, दस्तावेज व टीवी चोर चुरा ले गये। चोरी की इस वारदात का पता ऑफिस स्टॉफ को सुबह ऑफिस खोलने जाने पर चला। इसे लेकर बाद में सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि हरिसेवा मार्ग हाल आरके कॉलोनी निवासी प्रतीक पुत्र रोशन लाल संचेती ने रिपोर्ट दी कि परिवादी के मकान व ऑफिस पर निर्माण कार्य चालू होने से अभी वे दो माह से आरके कॉलोनी में किराये के मकान में परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने ऑफिस के लिए आरके कॉलोनी में ही मकान संख्या ए-190 ले रखा है। रात आठ बजे ऑफिस स्टॉफ अपने घर चला गया। परिवादी भी ऑफिस को ताला लगाकर अपने घर चला गया। सुबह करीब साढ़े नौ, दस बजे के बीच ऑफिस की चॉबी लेने स्टॉफ अशोककुमार जाट परिवादी के घर पहुंचा। वहां से चॉबी लेकर जाट ऑफिस गया तो ताले व गेट टूटा मिला। अशोक ने परिवादी को सूचना दी। वे, ऑफि स पहुंचे और सार-संभाल की तो ड्रोवर में रखे चार लाख रुपये नकद, खाली चेक, अन्य आवश्यक दस्तावेज और एक टीवी वहां नहीं मिली। पुलिस ने प्रतीक संचेती की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।