डीओआईटी के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम शामिल हुए जिला कलक्टर सहित अधिकारी 

डीओआईटी के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम शामिल हुए जिला कलक्टर सहित अधिकारी 
X

 

 

चित्तौड़गढ़ । मुख्य सचिव    उषा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में सामग्री वितरण की मॉनिटरिंग, बजट घोषणा वर्ष 2023 24 के संदर्भ में भूमि आवंटन के लंबित प्रकरण एवं वैकल्पिक भवनों के लिए संबंधित विभाग की प्रगति, महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा आदि की समीक्षा की।

 

डीओआईटी के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति शैलेश सुराणा, जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Story