अधिकारी लंबित प्रकरणों का समय रहते निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें - जिला कलक्टर
चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। राजस्व विभाग को प्रशासन में महत्वपूर्ण और संवेदनशील बताते हुए जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ काम करने और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से रिपोर्ट कार्ड जिला कलक्टर के समक्ष पेश किया। बैठक में पीपीटी के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ रूपांतरण, रास्ते के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्र, दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण के निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण, सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई में प्राप्त हुए कितने प्रकरणों का निस्तारण हुआ आदि की जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कोर्ट में भूमि संबंधी परिवादों के ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होंने न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों का समय रहते निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) शैलेश सुराणा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी मौजूद थे।