गांव में परिवार का हुक्का पानी बंद करने के मामले में जांच करने पहुचे अधिकारी, ग्रामीणों के लिए बयान

X
By - Nagendra Singh | IST
भगवानपुरा (सुरेश शर्मा)। भगवानपुरा पंचायत के बालानगर गांव में 2 दिन पहले गली को लेकर उपजे विवाद में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद बुधवार को प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। मामले की जांच के दौरान ग्रामीणों ने टीम को बयान दिया। जांच टीम में मांडल बीडीओ, करेड़ा बीडीओ सहित स्थानीय प्रशासन था। टीम मामले की जांच कर रही है।
Next Story