जांगिड़ समाज के पदाधिकारियों का किया स्वागत

जांगिड़ समाज के पदाधिकारियों का किया स्वागत
X

चित्तौड़गढ़। जांगिड़ समाज इकाई द्वारा अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय हर्षवाल एवं हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर जांगिड़ एवं समस्त कार्यकारिणी के शहर में आगमन पर जांगिड़ छात्रावास में महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सुथार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। छात्रावास अध्यक्ष छगनलाल सुथार ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राजस्थान व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष का फूल मालाओं से समाज जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष द्वारा छात्रावास अध्यक्ष छगनलाल जांगिड़ व पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सुथार को उनके द्वारा समाज में उत्कृष्ठ कार्यों हेतु साफा व माला पहनाकर सम्मान दिया गया। इस दौरान महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष गोटू लाल, हीरालाल जांगिड़, रमेशचंद्र, बालुराम जांंिगड़, माधवलाल, शंभूलाल, उदयलाल, कैलाश, सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
 

Next Story