मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत सुन, राशन वितरण दुकान को किया सील

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत सुन, राशन वितरण दुकान को किया सील
X

नाथद्वारा दर्पण पालीवाल । देलवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उपली ओडन के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राशन वितरक के खिलाफ राशन वितरण में धांधली  और अनियमिता का आरोप लगते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उपली ओडन में उचित मूल्य की दुकान महावीर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक ललित कुमार द्वारा समय पर गेहूं का वितरण नही किया जा रहा है। व्यवस्थापक मनमानी करते हुए महीने में नियत समय पर गेहूं नही बांटता है। घर घर आकर पॉश मशीन में अंगूठे लगवा देता है। होली का त्योहार नजदीक है, लेकिन खाद्य सुरक्षा के पात्र ग्रामीणों को अभी तक गेहूं नही मिल रहा है। राशन वितरण की दुकान को मनमर्जी अनुसार खोलता है। ग्रामीणो के राशन कार्ड भी लेकर स्वयं के पास ही रख देता है। संचालक को फ़ोन करने पर फ़ोन भी नही उठता है और जवाब भी नही देता है।

ग्रामीणों की सूचना पर रसद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। मौके पर पहुंचे समिति अध्यक्ष मोहनलाल डांगी ने कहा कि व्यवस्थापक ललित मनमर्जी अनुसार राशन वितरण का कार्य करता है, दुकान भी समय पर नही खोलता है, जिससे ग्रामीणों को समय पर राशन वितरण नही हो पा रहा है। पूर्व उपसरपंच चंद्रकांत पालीवाल ने कहा कि 2 दिन बाद होली का त्यौहार है, लेकिन खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों को अभी तक राशन नही बांटा गया है। व्यवस्थापक ग्रामीणों से राशन कार्ड लेकर अपने पास रख देता है, ग्रामीण पूरे महीने राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर चक्कर लगाते रहते है। भूतपूर्व उपसरपंच राखी पालीवाल ने राशन वितरक  व्यवस्थापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि महीने में आधे दिन ही दुकान खोली जाती है। घर घर जाकर पॉश मशीन में अंगूठा लगवा दिया जाता है। राशनकार्ड में भी एक साथ एंट्री करता है। समाजसेवी भरत जोशी ने बताया कि सही तरह से राशन वितरण नही होने से ग्रामीणों में रोष है। समिति के व्यवस्थापक ललित मनमर्जी अनुसार कार्य कर रहा है। त्योहार के समय मे राशन नही मिलने से ग्रामीण निराश है।

ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर आए रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी
लोकेश जोशी और चाकसू पंड्या ने मौका पर्चा बनाया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बयान लिए। ग्रामीणों ने व्यवस्थापक के खिलाफ विरोध जताते हुए व्यवस्थापक ललित को हटाने की मांग की ।

व्यवस्थापक ने नही उठाये अधिकारियों और ग्रामीणों के फोन

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच के लिए व्यवस्थापक ललित को फोन लगाए, लेकिन व्यवस्थापक ने फ़ोन ही बंद कर दिया। इस पर अधिकारियों मौका पर्चा तैयार कर राशन के गोदाम पर सील चस्पा की गई । 

Next Story