तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम जाने आपके शहर में क्या है रेट
देश में सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत महानगरों में कीमतें स्थिर रखी गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव मई 2022 में देखने को मिला था। उस समय केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 और 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का दाम 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
नोएडा, गुरुग्राम और पटना समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- वाराणसी में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल के दाम
कच्चे तेल की कीमत 84 डॉलर के करीब बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23 डॉलर या 0.27 प्रतिशत गिरकर 83.80 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 0.12 डॉलर या 0.13 प्रतिशत गिरकर 78.27 डॉलर प्रति बैरल है। कच्चे तेल की कीमत में बदलाव चीन में मांग में वृद्धि होने के साथ आया है।
कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है। वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं।