ऑयल टैंकर पलटा, लगी आग, 4 की मौत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर लोनावला के पास ओवर ब्रिज पर एक ऑयल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से भयानक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि टैंकर पलट गया और ज्वलनशील पदार्थ के लीक होने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 गंभीर रूप से घायल हैं। पुणे-मुंबई हाईवे पर खंडाला घाट स्थित कुने ब्रिज पर यह भीषण हादसा हुआ है। केमिकल ले जा रहा एक टैंकर पलट गया और टैंकर में आग लग गई। इस हादसे के चलते टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया। इस दौरान उसमें आग लगने से ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ब्रिज के नीचे भी फैल गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक बाइक सवार भी केमिकल के कारण सड़क पर गिर गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुपहिया वाहन पर सवार 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में टैंकर चालक की भी मौत हो गई है। जबकि कई अन्य लोग गंभीर तौर पर घायल हुए है। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद पुणे से मुंबई की ओर जाने वाला ट्रैफिक ठप हो गया है। पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी है।