भीलवाड़ा । पुरानी धान मंडी कसारा बाजार आमली के बालाजी के पास पिछले 8 दिनों से पेयजल बोरवेल बंद पड़ा हुआ है। समाज सेवक कैलाश चंद्र कसेरा ने बताया कि शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी सभापति राकेश पाठक क्षेत्र पार्षद रमेश खोईवाल को इस विषय में कई बार सूचना दी गई परंतु इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया। क्षेत्रवासी महेश कुमार कमलेश मोची बाबू लाल लखारा ने बताया कि इस हफ्ते में यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ अगले सप्ताह जिला कलेक्टर को लिखित में दिया जाएगा।