कुंड में बीते बुधवार को डूबे अज्ञात युवक की लाश मिली , पहचान के किये जा रहे है प्रयास
X
By - Bhilwara Halchal |15 Sept 2022 10:10 AM IST
बिजौलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के तिलिस्वां महादेव मंदिर स्थित कुंड बुधवार शाम को नहाते समय एक अज्ञात व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई । युवक के डूबने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक पता नही चल सका । आज सुबह फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया । जिसके बाद युवक की लाश मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंड में एक अज्ञात की युवक की डूबने से मौत हो गई है । गोताखोरों की मदद से अज्ञात व्यक्ति की लाश को पानी से निकाल लिया गया है लेकिन उसकी पहचान नही हो पाई है । शव को क़स्बा स्थित सीएचसी मोर्चरी में रखवाया है । पहचान के प्रयास किये जा रहे है ।
Next Story