सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने नववर्ष के अवसर पर निकाली शोभायात्रा

सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने नववर्ष के अवसर पर निकाली शोभायात्रा
X

 निम्बाहेड़ा  निम्बाहेड़ा में नववर्ष के उपलक्ष्य में गुरूवार को नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा कृषि उपज मंडी परिसर से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चैकी चितोड़ी गेट पर पहुंची जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं कांग्रेसजनों द्वारा नव वर्ष के अवसर पर ंनिकाली गई शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर आत्मिय स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं पालिका के वरिष्ठ पार्षद बंशीलाल राईवाल ने रथ में विराजित भारत माता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला पेशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबुलाल आंजना, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष आजाद बापू, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, सचिव खालीक खान, पार्षद
राजेश सांड, रोमी पोरवाल, मुकेश मेघवाल, माणक साहू, नितेश लोठ, मुफीद खान, पार्षद प्रतिनिधि धर्मपाल जाट, शान्तिलाल लाडना,मोती पूर्सवानी, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फैसल खान, विधानसभा युवक नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, साजन सोनी, महासचिव अजय सिंह राजपूत, एनएसयुआई नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, नितेश आंजना, हरीशचंद्र शर्मा, आदित्य पहाडिया, फरीद खान, पूरण आंजना, राहुल सुथार, सोनु अहिर, दुर्गेश्वर भराडिया, अंकित जैन, बिहारीलाल सोलंकी, रामचंद्र मीणा, दिलावर आंजना, गोविन्द गग्गड, मोहनलाल पीरा, ओम लडडा, आशुतोष टांक, भवर सिंह, यशराज सिंह, विक्की चैपड़ा, सुरज मीणा, समरथ रेगर, विकास धाकड़, लोकेश खटीक, जीवनधर पाटनी एव करण अहिर उपस्थित थे।

Next Story