सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत अभिनन्दन किया
निम्बाहेड़ा भगवान श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल जैन श्रीसंघ निम्बाहेड़ा द्वारा नगर में सोमवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चैकी चितोड़ी गेट पर पहुंची जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता
मंत्री उदयलाल आंजना की और कांग्रेसजनों ने सकल जैन श्रीसंघ निम्बाहेड़ा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा आत्मिय सवागत अभिनन्दन किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने रथ में विराजीत भगवान श्री महावीर स्वामी जी तस्वीरं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला क्रीड़ा
परिषद सदस्य मुकेश पारख, पार्षद बंशीलाल राईवाल, शमशु कमर, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, अक्षय मारू, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, क्रेता
व्यापार संघ अध्यक्ष बाबुलाल आंजना, शोभाराम जाट, लोकेश खटीक, आनंद सालेचा, मोहम्मद अली, मोती पूर्सवानी, बिहारीलाल सोलंकी, अजीत जैन, राजेश भाणावत, गोविन्द गग्गड़, राहुल सुथार, मोहनलाल पीरा, संजय मोदी, महावीर पालेचा, लक्ष्मीलाल मोरवार, चांदमल सोणावा, बाबु खा मेव, महावीर जैन, हितेश भराडिया एवं अर्जुन पीरा, जमील अहमद, बलवंत राका, राजेन्द्र भूतड़ा, महेश कालिया मसंूरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।