सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत अभिनन्दन किया
निम्बाहेड़ा भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर बजरंग व्यायामशाला विश्रामघाट निम्बाहेड़ा द्वारा नगर में गुरुवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चौकी चितोड़ी गेट पर पहुंची जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और कांग्रेसजनों ने बजरंग व्यायामशाला विश्रामघाट निम्बाहेड़ा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा आत्मिय सवागत अभिनन्दन किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने रथ में विराजीत भगवान हनुमान जी की तस्वीरं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शोभायात्रा आयोजन समिति के उस्ताद दौलत सिंह पवार द्वारा अतिथियों का उपन्ना ओड़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रवि प्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, क्रेता व्यपार संघ अध्यक्ष बाबूलाल आंजना, पार्षद शमशु कमर, जावेद खान, रोमी पोरवाल, खैमराज मेघवाल, राजू भील, राजेश सांड, नितेश लौठ, पार्षद प्रतिनिधि धर्मपाल जाट, किराणा एवं खाद्य व्यपार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, डला किशनपुरा सरपंच बाबूलाल आंजना, उपसरपंच संभू लाल कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिगवेंद्र प्रताप सिंह, नितेश आंजना, महावीर जैन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, दुर्गेश् भराड़िया, विशाल वर्मा, उदित मीणा, इंद्रजीत बारेठ, मोहम्मद अली, बिहारीलाल सोलंकी, लोकेश खटीक, अंकित जैन, संजय उपाध्याय, आदित्य पहाड़िया, किशन वैष्णव, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, हरीश चंद्र शर्मा, अम्बालाल पाराशर, मोती पुर्सवानी, मोहनलाल पीरा, विष्णु मीणा, दीपक धाकड़, सौकीन जैन, गणपत लाल नायक, अर्जुन नायक, सोनू अहीर, जीवनधर पाटनी, सुनील आंजना, अरविन्द अहीर, समरथ रेगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।