गौभक्त नगर परिषद में बैठे भूख हड़ताल पर, सभापति ने बुधवार सुबह से व्यवस्था लागू करने का दिया भरोसा

गौभक्त नगर परिषद में बैठे भूख हड़ताल पर, सभापति ने बुधवार सुबह से व्यवस्था लागू करने का दिया भरोसा
X

 भीलवाड़ा संपत माली। एसबीजीएसएस गौरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सोनू सैन नगर परिषद परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गये। इनकी मांग, लंपी वायरस से पीडि़त गौमाता के उपचार की व्यवस्था, काइन हाउस में चौकीदार लगाने व चारा-पानी की व्यवस्था करने को लेकर थी। सभापति राकेश पाठक के बुधवार सुबह आठ बजे तक मांग पूरी करने के आश्वासन पर फिल्हाल भूख हड़ताल टाल दी गई, लेकिन चेतावनी दी गई है मांग पूरी नहीं होने पर फिर से अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल शुरु की जायेगी। 
एसबीजीएसएस गौरक्षा दल से जुड़े राम बाबु ने मंगलवार शाम को नगर परिषद पहुंचे और परिसर में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का बैनर लगाकर वहां बैठ गये। सैन के साथ अन्य गौभक्त भी मौजूद थे। 
राम बाबू ने बीएचएन से बातचीत करते हुये कहा कि लंपी वायरस से पीडि़त गौमाता की प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है। सैन ने शहर व जिलास्तरीय अधिकारियों से अपील की है कि वे, गौमाता की सुध ले वें। काइन हाउस की अव्यवस्थाओं को लेकर सभापति के पास आये हैं। उन्होंने कहा कि पाठक ने दो दिन पूर्व समस्या समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन वहां कर्मचारी लगाने की मांग पूरी नहीं हुई। इसे लेकर आज यहां आना पड़ा। सभापति ने वार्ता कर कहा कि कल सुबह आठ बजे से कर्मचारी काइन हाउस आ जायेंगे। 
रामबाबू ने कहा कि पशु चिकित्सक को काइन हाउस में लगाया जाये। उन्होंने कहा कि गौभक्त अपनी जान पर खेलकर नंदी और गौमाता को पकड़ कर नगर परिषद काइन हाउस ले जाते हैं। गौरक्षको ने ऑटो भी लगा रखे हैं। पहले गौमाता को पशु चिकित्सालय ले जाते हैं वहां से उपचार कर डॉक्टर गौमाता को काइन हाउस ले जाने की सलाह देता है। ऐसे में कम से कम एक घंटे का समय लगता है। अगर डॉक्टर की व्यवस्था काइन हाउस पर हो जाती है तो गौभक्तों का अस्पताल आने-जाने का समय बच जायेगा और वे इस समय में दो अन्य गौमाता की जान बचा पायेंगे। 
रामबाबू ने कहा कि कहा कि परसों तक सात सौ से आठ सौ गौमाता की मौत हो चुकी थी। ये मृत्युदर और बढ़ रही है। उन्होंने कलेक्टर से अपील की है कि मृत गौमाताओं को दफनाने की व्यवस्था की जाये। अभी यह व्यवस्था नहीं होने से एक से दूसरी गाय में बीमारी फैल रही है। उन्होंने पॉजिटिव गौमाता को सड़क पर नहीं छोडऩे की गाय मालिकों से मांग की है। साथ ही प्रशासन से पॉजिटिव गौमाता को सड़क पर छोडऩे वाले मालिकों पर जुर्माना लगाने की अपील की। 
उधर, सोनू सैन का कहना है कि अगर उनकी मांग बुधवार सुबह तक पूरी नहीं हुई तो गौभक्त फिर से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस दौरान गौभक्तों में लखन, सोनू माली, रोशन माली आदि मोजूद थे। 

सभापति राकेश पाठक ने कहा कि लंपी वायरस को लेकर गौभक्तों की कुछ शिकायतें थी कि उनका उचित चिकित्सकीय समाधान नहीं मिल पा रहा है। साथ ही काइन हाउस में व्यवस्थाओं को लेकर डिमांड की है। इन व्यवस्थाओं को कल सुबह आठ बजे से शुरु करने का गौभक्तों को आश्वासन दिया है। पूरी वार्ता में देखने में यह आया है कि नगर परिषद के जो काम है, उससे उनकी इतनी शिकायत नही है, जितनी शिकायत गौमाता को चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने की है। इसे लेकर कलेक्टर व एसडीएम से मेरी बात हुई है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि कल से एक डॉक्टर की ड्यूटी काइन हाउस में लगा दी जायेगी। 

Next Story