बाइक चोरी के संदेह में युवक को घर से बुला ले गये हाइवे पर, मारपीट की

भीलवाड़ा बीएचएन। बाइक चोरी के संदेह में एक युवक को रात में घर से बुलाकर हाइवे पर ले जाने के बाद आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। घटना आसींद थाना इलाके में हुई। पीडि़त के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
आसींद पुलिस के अनुसार, ब्राह्मणों की सरेरी निवासी शंकर लाल पुत्र घीसूलाल जोशी 18 सितंबर को काम से बाहर गये थे। शाम को घर लौटे तो उन्हें पत्नी ने बताया कि महावीर पुत्र भीमराज व्यास की बाइक चोरी हो गई थी। इस बात को लेकर ब्राह्मणों की सरेरी निवासी राजेश पुत्र भीमराज घर से बेटे दिनेश को बुलाकर ले गया। बेटे दिनेश को रात्रि के करीब 8 बजे हाईवे की पुलिया के पास ले जा कर उसके साथ अशोक पुत्र रामप्रसाद माणक्या, महावीर पुत्र भीमराज व्यास, राजेश पुत्र भीमराज व्यास, विष्णु पुत्र बद्रीलाल ब्राहमण, विशाल पुत्र सत्यनारायण, दीपक पुत्र जगदीश ने मारपीट की। इसे लेकर परिवादी शंकर लाल ने बाइक चोरी के संदेह में उसके बेटे दिनेश से मारपीट का इन आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ आसींद थाने में केस दर्ज करवाया। मामले की जांच एएसआई एन. सिंह कर रहे हैं।
