महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर चारभुजा मंदिर में होगी विशाल भजन संध्या

X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2024 6:06 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर संतोष कॉलोनी चारभुजा मंदिर में विशाल भजन संध्या होगी.
संस्था के सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि संतोष कॉलोनी श्री चारभुजा नाथ- मृत्युंजय महादेव- हठीले हनुमान मन्दिर में संस्था द्वारा महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मन्दिर में रात्रि 08 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गायक कलाकार राहुल वैष्णव, कपिल सिंह चारण, भावेश भटनागर, संजय पाराशर और सुश्री ज्योति सोनी द्वारा भजनों कि रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। मीडिया प्रभारी मनोज व्यास ने बताया कि महाशिवरात्री के दिन शाम को आरती के बाद भगवान को प्रसाद स्वरूप ठंडाई का भोग लगा ठंडाई वितरण कि जाएगी।
Next Story