मन्नत पूरी होने पर की 3 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा

मन्नत पूरी होने पर की 3 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव के एक युवक ने मन्नत पूरी होने पर 3 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा करते हुए खरेड़ देवनारायण मंदिर पर पहुंचे | ग्रामीण देवराज जाट उर्फ काका ने बताया कि सोपुरा निवासी अंबालाल पिता रामेश्वर जाट ने खरेड़ देवनारायण भगवान से मन्नत मांगी थी, अगर वह पशु चिकित्सक परीक्षा में सफल होकर हो जाएगा तो वह अपने घर से दंडवत यात्रा करते हुए यहां पहुंचेगा | जहां परीक्षा में सफल होकर उदयपुर जिले में पोस्टिंग हो गई, इसके बाद कल शनिवार शाम 7:15 बजे दंडवत यात्रा प्रारंभ की, मध्य रात्रि को देवनारायण मंदिर पहुंचे | गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Next Story