बहिन के स्मृति दिवस पर भाईयों ने करवाया नवंकार मंत्र जाप एवं रामधुनि का आयोजन
![बहिन के स्मृति दिवस पर भाईयों ने करवाया नवंकार मंत्र जाप एवं रामधुनि का आयोजन बहिन के स्मृति दिवस पर भाईयों ने करवाया नवंकार मंत्र जाप एवं रामधुनि का आयोजन](https://bhsite.hocalwire.in/upload/9476-2022-09-19.jpg)
आकोला (रमेश चन्द्र डाड) -- स्थानीय जैन समाज के संचेती परिवार के दिनेश संचेती (दिनकर).चद्र प्रकाश,सूर्यप्रकाश संचेती परिवार ने अपनी बहिन व्याख्याता कमला जैन के देहावसान के एक माह पूर्ण होने के अवसर पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए नवकार मंत्र जाप एवं रामधुनि का आयोजन स्वंय की वाटिका मे रखा।जिसमे जैन,माहेश्वरी एवं अन्य समाज के महिला पुरूषों ने भाग लिया।जोजवा,नंदराय,भीलवाडा़,माडलगढ़ ,मसूदा,उदयपुर,बेगूं,होडा़ आदि के समाजनो एवं सगे संबंधियों ने भी भाग लिया।जोजवा जैन संघ मंत्री शिवकुमार पगारिया ने दिवंगत आत्मा कमलादेवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भाई बहिन के अमिट प्यार को सबके लिए प्रेरणीय बताया। ,स्थानीय जैन संघ के मंत्री महावीर कुमार बापना ,माहेश्वरी समाज के सत्यनारायण सोढा़णी बीगोद,जैन संघ नंदराय के मंत्री राजेद्र कुमार शिशोदिया,किला संघ माडलगढ़ के तेज सिंह बुलिया,पत्रकार सुनील चपलोत,जोगेन्द्र कुमार पगारिया बेगूं आदि ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति श्रृद्धांजली व्यक्त की।परिवारजनो ने आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं आतिथ्य सत्कार किया।