गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना दौड़, सर्वधर्म प्रार्थना सभा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
चित्तौड़गढ़, । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती जिले में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ किया गया। उसके बाद प्रातः काल में जिला कलेक्ट्रेट परिसर से सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया, जो शहर से होते हुए गांधी वाटिका पहुंची। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्काउट दल द्वारा एक अहिंसा मार्च भी निकाला गया।
गांधी वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित करके सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के साथ ही बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए एवं राम धुन सहित रघुपति राघव राजा राम का वंदन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के समापन के बाद सद्भावना दौड़ में विजेता खिलाड़ियों को ट्रैकसूट पुरस्कार के रूप में दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा एक दीर्घा में गांधी प्रदर्शनी लगाई गई जिसे उपस्थित छात्र छात्रों एवं जन समूह ने देखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन का साक्षात अवलोकन किया। गांधी वाटिका परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश एवं विचारों के प्रचार प्रसार हेतु एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एडीपीसी प्रमोद कुमार दशोरा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजरानी राठौर, ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी, सहसंयोजक कमलेश पोरवाल, यूथ संयोजक गौरव मेडतवाल आदि ने बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके उन्हें नमन किया।