सहकारिता मंत्री आंजना की अनुशंसा पर सेन एवं मारवाड़ा भाम्भी समाज कों भूमि आवंटन के आदेश जारी

सहकारिता मंत्री आंजना की अनुशंसा पर सेन एवं मारवाड़ा भाम्भी समाज कों भूमि आवंटन के आदेश जारी
X

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर नारायणी माता सेवा सस्थान (सेन समाज) एवं मारवाड़ी भाम्भी सेवा संस्थान (भांभी समाज) को समाज के उदेश्ययो कीं पूर्ति हेतु रियायती दर पर नगरपालिका क्षेत्र के वसुंधरा विहार आवासीय योजना मैं छात्रावास भवन के निर्माण हेतु भूमि आवंटन कीं स्वीकृति राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है।
सेन समाज एवं भाम्भी समाज के गणमान्यजनों ने कुछ समय पूर्व पैच एरिया स्थित विधायक कार्यालय पर सहकारिता मंत्री आंजना से भेट कर छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन कों लेकर निवेदन किया था। इस पर मंत्री आंजना ने नगरपालिका निंबाहेड़ा को प्रस्ताव तैयार करवा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये थे, इस क्रम मैं राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आज शुक्रवार कों मारवाड़ी भाम्भी सेवा संस्थान एवं नारायणी माता सेवा संस्थान कों नगर कीं वसुंधरा विहार आवासीय योजना क्षेत्र मैं छात्रावास भवन के निर्माण हेतु रियायती दर पर भूमि आवटन के आदेश जारी कर दिये।

Next Story