सहकारिता मंत्री आंजना की अनुशंसा पर जिला चिकित्सालय को मिलेंगे बहुप्रत्याशित उपकरण
निम्बाहेड़ा । सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में चिकित्सकीय सुविधाओ में सुधार हेतु बहुप्रत्याशित उपकरणों की खरीद की स्वीकृति प्राप्त हुए है जिससे क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाओ का आधुनिकीकरण तो होगा ही साथ ही मरीजों को राहत भी मिलेगी।
विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी मद से 1.49 करोड़ 50 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त राशि से बहुप्रत्याशित एक लेप्रोस्कोपी मशीन(50 लाख), 2 डायलिसिस मशीन(28 लाख), 1 बायो केमेस्ट्री एनलाइजर(20 लाख), 1 याग लेजर मशीन(12 लाख), 2 इंडस्ट्रियल वाशिंग मशीन(7 लाख), फिजियो थेरेपी इक्विपमेंट(7 लाख), 3 ऑटो क्लेव मशीन(6 लाख), 2 मोपिंग मशीन(5 लाख), रेडियंट वॉर्मर(4.80 लाख), कोल्पोस्कॉप मशीन(3 लाख), फ़ोटो थेरेपी यूनिट डबल सर्फेस LED 2 विथ रेडियंट वॉर्मर(2 लाख), मनमन ड्रिल मशीन(1.80 लाख), फ्रेक्चर/ट्रांसेक्शन टेबल 1 एंड जनरल OT टेबल(.90 लाख), इंडाईरेक्ट ऑप्थलमोस्कोपी(.80 लाख), 5 इंस्ट्रूमेंट ट्रॉली(.50 लाख), डायरेक्ट ऑप्थलमोस्कोप(.40 लाख), विजन एलईडी(.25 लाख) सहित कुल 17 नवीन उपकरण क्रय करने की स्वीकृति जारी की गई है।
सहकारिता मंत्री आंजना ने कहां की मेरा लगातार प्रयास रहा है की मैं निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र की चिकित्सकीय व्यवस्था को आधुनिकतम एवं श्रेष्ठ स्तर पर पहुंचाऊ ताकि क्षैत्र की जनता को इलाज करवाने के लिए प्रदेश सहित देश के अन्य क्षैत्र में नही जाना पड़े जिससे उनका आर्थिक दोहन ना हो सके। मेरे प्रयासों को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूरा समर्थन दिया है एवं निंबाहेड़ा उप चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय के रूप में क्रमोन्नत कर आधुनिकतम भवन के निर्माण हेतु 72 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की, साथ ही छोटीसादड़ी चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण हेतु लगभग 4 करोड़ की राशि जारी की, दोनो ही निर्माण कार्य प्रगति पर है। चिकित्सकीय सुविधाओं में सुधार के इसी क्रम में निंबाहेड़ा चिकित्सालय में नीत नए विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, अधिनिक्तम मशीनें राजस्थान सरकार एवं डीएमएफटी मदद से लाई गई है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को बिना भेदभाव के मिल रहा है, इसी का परिणाम है कि मैं जहां भी जाता हूं नागरिक बंधु क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाओं में हुए सुधार एवं अपनों को मिले चिकित्सकीय लाभ के बारे में बरबस ही बोल पड़ते हैं एवं मुक्त कंठ से तारीफ़ करते है।
जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ कमलेश भावेल ने बताया कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं में सुधार एवं मूलभूत व्यवस्थाओ सहित उपकरणों की पूर्ति हेतु लगातार मुझसे एवं अन्य चिकित्सकों से संपर्क में रहते हैं साथ ही आरएमआरएस के माध्यम से समय-समय पर आयोजित होने वाली बैठकों में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हुई अन्य महानुभाव सहित बुद्धिजीवियों से सलाह मशवरा करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु सदैव तत्पर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय आज उदयपुर संभाग में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। हमारे चिकित्सालय में जटिलतम शल्य चिकित्सा तो संपन्न हो ही रही है साथ ही मरीजों को जटिलतम बीमारियों का इलाज भी क्षेत्र में ही उपलब्ध हो रहा है जो किसी से छुपा हुआ नही है।
जिला चिकित्सालय हेतु विभिन्न आधुनिकतम मशीनों के क्रय हेतु स्वीकृति जारी होने पर चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों सहित क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्ति किया।