भीलवाड़ा की क्षतिग्रस्त सड़कों जगह-जगह हो रहे खड़े को लेकर राजस्थानी जन मंच के आग्रह पर परम पूज्य संतो महंतों द्वारा प्रशासन को लिखेंगे पत्र
भीलवाड़ा | पिछले लंबे समय से भीलवाड़ा शहर की विभिन्न मुख्य मार्गों सहित विभिन्न स्थानों चौराहों गलियों मे जगह जगह खडड़े हो रहे हैं सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है आम जनता भयंकर त्रस्त दुखी है कई व्यक्ति हादसे के शिकार हो चुके हैं आमजन को खतरा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसी को लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के आग्रह पर भीलवाड़ा शहर के प्रमुख महंतो संतो द्वारा जिला कलेक्टर महोदय नगर परिषद सभापति नगर परिषद आयुक्त यूआईटी सचिव को पत्र लिखकर अति शीघ्र इन टूटी फूटी क्षतिगस्त खराब सड़कों जगह-जगह हो रहे खड्डे को अति शीघ्र सही कराने दुरुस्त कराने के लिए आग्रह किया जाएगा
विदित रहे कि राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा एडवोकेट गोपाल सोनी के मार्फत स्थाई लोक अदालत में भीलवाड़ा शहर की क्षतिगस्त सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए वाद दायर कर रखा है आज 15 सितंबर को सभी को तलब किया था लेकिन कुछ के उपस्थित नहीं होने के कारण अब 20 सितंबर को जिला कलेक्टर महोदय नगर परिषद आयुक्त यूआईटी सचिव सहित सीवरेज के अधिकारी को तलब किया है
विदित रहे कि भीलवाड़ा शहर में श्री राम कथा एवं भागवत महोत्सव दो बड़े आयोजन कुछ ही दिनों में आयोजित होने हैं पूरे देश से सैकड़ों की संख्या में संतों का आगमन होगा और हजारों की संख्या में पूरे देश के कोने कोने से श्रद्धालु भक्तगण इन कथाओं में पधारेंगे इसको देखते हुए राजस्थानी जनमंच ने संतो के माध्यम से प्रशासन से आग्रह कर अति शीघ्र सड़कों को दुरुस्त करने का आग्रह किया जाएगा