एक SMS और खाली हो गया बैंक अकाउंट, गुरुग्राम की महिला ने जो गलती की उसे आप न करें
इंटरनेट और स्मार्टफोन आने से जहां हमारा काम आसान हुआ है। वहीं, कई तरह की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। आए दिन फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। हैकर्स ऑनलाइन अलग-अलग से लोगों को फ्रॉड बना रहते हैं। ऐसा ही एक फ्रॉड हुआ है गुरुग्राम (Gurugram) की एक महिला के साथ, जिसके अकाउंट से हैकर्स ने एक लाख रुपए उड़ा दिए हैं। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने एक लिंक पर क्लिक किया था। आइए जानते हैं पूरा मामला और इस तरह के फ्रॉड से बचने के टिप्स..
एक SMS और खाली हो गया बैंक अकाउंट
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 5 में रहने वाली माधवी दत्ता ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट से एक लाख रुपए उड़ा दिए गए हैं। माधवी के मुताबिक, 21 जनवरी, 2023 को उनके मोबाइल पर एक SMS आया था, जिसमें लिखा था कि पैन कार्ड अटैच न होने के चलते उनका HDFC बैंक अकाउंट बंद होने वाला है। बैंक की सेवाएं जारी रखने के लिए जल्द ही अपना पैन कार्ड अकाउंट से लिंक करें। इस मैसेज के साथ उसके पास एक लिंक भी भेजा गया था। महिला ने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया और पेज में जाकर सारी डिटेल्स भरी। उसके बाद एक ओटीपी आया।
ओटीपी डालते ही एक लाख गायब
अब जैसी ही माधवी दत्ता ने पेज पर ओटीपी दर्ज किया, उनके अकाउंट से 1 लाख रुपए गायब हो गए। इसके बाद माधवी को कुछ समझ नहीं आया। थोड़ी देर पर उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल किया तो कनेक्ट नहीं हुआ। कई कॉल करने के बाद जब बात नहीं बनी तो उन्होंने साइबर पोर्टल पर जाकर अपनी कंप्लेंट फाइल की और एक FIRB अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई। उसके खिलाफ IPC की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।
आप न करें ऐसी गलती
जिस तरह गुरुग्राम की महिला के साथ फ्रॉड हुआ है, उस तरह का फ्रॉड आपके साथ न हो, इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगने के लिए कभी भी आपको कोई मैसेज या कॉल नहीं करता है। अगर इस तरह का कोई मैसेज या फोन आता है तो सबसे पहले बैंक के ब्रांच जाएं और वहां इसको कंफर्म करें। ध्यान रहें कि आप बैंक अधिकारियों के सामने ही अपने डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें। एक बात और इंटरनेट पर कभी भी किसी लिंक, SMS या पोर्टल पर ऐसा कुछ भी अपलोड करने से बचें, जिससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। हमेशा सतर्क रहें और समझदारी से काम लें। जिससे आपकी मेहनत की कमाई सेफ रहेगी।