जुलूस में घुस तलवारें लहराने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार,  दो की तलाश 

 जुलूस में घुस तलवारें लहराने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार,  दो की तलाश 
X

  भीलवाड़ा बीएचएन।  पोटलां गांव में एक घार्मिक जुलूस में घुस कर तलवारें लहराकर लोगों को डराने के मामले में गंगापुर पुलिस ने एक आरोपित विशाल उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया।  
गंगापुर पुलिस के अनुसार, पोटलां गांव में नौ सितंबर को एक समुदाय की ओर से धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था। साढ़े-तीन चार बजे के आस-पास एक धर्मस्थल के सामने से निकल रहा था।  जुलूस में लोग नाच-गान कर रहे थे।  अचानक तीन युवक जूलूस में कुछ लोग नंगी तलवारे लेकर घुस आये।  तलवारो को  लहराते हुए वहां पर खडे दूसरे समुदाय के लोगों को दिखा कर डरा रहे थे । धर्मसथल पर गुलाल फैंकने की भी कोशिश की। ये लोग गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। इन लोगों से जुलूस में शामिल लोगों के साथ ही दूसरे समुदाय के लोगों ने समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। आरोप है कि ये लोग बिना परमिशन के जुलूस मे ंअवैध तलवारे लहराकर आम लोगों को डराने का कृत्य किया है। इस संबंध में खलील मोहम्मद रंगरेज ने तीन नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ  केस दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई जेठमल ने मामले में पोटलां के विशाल उर्फ बंटी पुत्र कैलाशचंद्र जीनगर को गिरफ्तार कर लिया। दो नामजद सहित अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। 

 

Next Story