दो किलो से अधिक अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दो किलो से अधिक अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के डर से आगामी विधानसभा चुनाव में उपयोग होने व माल को स्टॉक करने के लिए परिवहन करने के तस्करों द्वारा अलग अलग तरीके अपनाए जा रहे है, ताकि चुनाव के समय अधिक दामों में बेच सके। रविवार को रात्रि गश्त के दौरान राशमी थाना पुलिस ने एक युवक से 2 किलो 110 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी स्टील की केतली में घी बेचने के बहाने अफीम को छुपाकर लेजा रहा था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में थानाधिकारी राशमी प्रेम सिंह द्वारा थाने के पुलिस जाप्ता एएसआई चान्दमल, हैड कानि जगदीश चन्द्र, कानि रामचन्द्र, चतरदान, प्रितम, मनोज कुमार, रामलाल व महिला कानि धारणा के साथ थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर सरहद भट्टखेड़ी पहुंच सूचना अनुसार एक व्यक्ति भट्टखेडी गावं की तरफ से बनाकिया कलां की तरफ पैदल जाता नजर आया जिसके हाथ मे एक स्टील की केतली नजर आई। उक्त शख्स की गतिविधि संदिग्ध होने पर उसे रोक कर उसके हाथ की केतली को नियमानुसार खोलकर चैक किया तो उसमे अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 110 ग्राम अफीम होना पाया। उक्त अवैध अफीम को जब्त कर पकडे गये आरोपी भट्टखेडी थाना राशमी निवासी श्यामलाल पुत्र किशनलाल अहीर के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एन डी पी एस एक्ट में गिरप्तार किया गया है। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
 

Next Story