डेढ किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
X
By - piyush mundra |13 March 2023 12:36 PM GMT
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान डेढ किलो अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एसएचओ हरेन्द्रसिंह सौदा के निर्देश पर रविवार रात्रि को उ.नि.गोवर्धन सिंह द्वारा मय जाप्ता कानि हेमव्रत सिंह, बलवत सिंह, सुरेन्द पाल व भजन लाल में साथ गश्त के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को वर्दी में देखकर भागा। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुवे बिजगोदाम के पास पंचवटी सैथी में उसे रोक कर संदिग्ध होने पर उसके पास थैले की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी पंचवटी कच्ची बस्ती बीज निवासी फारुख मोहम्मद पुत्र शकुर मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
Next Story