चेन लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने गत 27 फरवरी को चैन लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई चैन बरामद कर ली है। आरोपी ने अपने ही दोस्त को पेट्रोल भराने के बहाने बुला अन्य व्यक्ति से आंखों में मिर्ची डलवा लूटी थी चैन। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अमृत नगर निम्बाहेड़ा निवासी क्रिश चारण पुत्र हर्षवर्धन चारण को उसी के पडौसी नितिन शर्मा ने उसकी मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए भैरव वाटिका बुलाया जहां एक नकाबपोश व्यक्ति ने अपनी जेब से मिर्ची जैसा पाउडर आंखो मंे डाल धक्का देकर नीचे गिरा गले मे पहनी हुई सोने की चेन लुटकर भाग गया। नितिन शर्मा ने बताया की वह व्यक्ति राजेश मोची था। इस मामले मे नितिन शर्मा की संलिप्ता है जिसने इस घटना को अंजाम दिलाया है। क्रिश चारण रिपोर्ट पर लुट का प्रकरण दर्ज कर जांच सूरज कुमार स.उ.नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे की। जांच के दौरान गुरुवार को आरोपी सावित्री कालोनी निम्बाहेडा हाल नया बाजार निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी नितिन पुत्र राकेश शर्मा को डिटेन कर मामले में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी नितिन ने उक्त वारदात अपने साथी राजेश मोची के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। आरोपी नितिन को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी की सूचना पर लुटी गई सोने की चेन बरामद की गई है। वांछित आरोपी राजेश मोची की तलाश जारी है।