कार से डेढ किलो सोना जब्त, गंगरार पुलिस की कार्रवाई
चित्तौड़गढ । जिले के गंगरार थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाईवे रोड पर एक कार से बड़ी मात्रा में सोने की ज्वेलरी संदिग्ध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया है। जब्त माल की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर निगरानी और संदिग्ध राशि व सामग्री की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर जोजरो का खेड़ा टोल प्लाजा के यहां नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग करते समय चित्तौड़ की तरफ से एक कार को रूकवाया जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। वाहन में संदिग्ध सामग्री होने की आशंका पर तलाशी ली गई तो डिग्गी में रखे एक बैग में अलग-अलग पैकेट बने हुए 2 किलो 788 ग्राम सोने के गहने मिले। जिनका बाजार भाव करीब डेढ़ करोड़ रुपये अनुमानित है। उक्त संदिग्ध गहनों के बारे में कार सवार से पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर बड़ी मात्रा में ज्वेलरी सामान परिवहन करना संदिग्ध पाए जाने पर जप्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई।