अवैध देशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

अवैध देशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल बैंचने के लिये लेकर जाते एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त की है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि सदर थाना पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर अवैध हथियार की धरपकड कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी कर्ण सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सोहन लाल, कानि. हेमव्रत सिंह व सुरेन्द्र पाल द्वारा कार्यवाही करते हुवे गणेशपुरा चौराहा पहुँच आरोपी माताजी की पाण्डोली थाना चन्देरिया हाल गणेशपुरा थाना सदर निवासी कपील पुत्र मदन लाल शर्मा के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त कर गिरफतार किया गया।  पुलिस पुछताछ में आरोपी  ने उक्त अवैध देशी पिस्टल शेरू कीर निवासी गणेशपुरा से खरीदना बताया। आरोपी को न्यायालय आदेश से जैल भिजवाया गया हैं।
 

Next Story