डिस्ट्रिक्ट बैंचप्रेस व मेवाड़ डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप का एक दिवसीय आयोजन सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। जिला पावरलिफ्टिंग संघ का डिस्ट्रिक्ट बैंचप्रेस चौम्पियनशिप एवं मेवाड़ डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप का एक दिवसीय आयोजन चामटीखेड़ा रोड़ स्थित वृंदावन गार्डन में मुख्य संरक्षक एवं विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। चेयरमेन रवि विराणी, रवि बैरागी, दिलीप कुमार टेलर ने बताया कि आयोजन के शुभारम्भ अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुशीला कंवर आक्या, प्रकाश कुंवर मेड़तिया, भरत जागेटिया, जगदीश मेनारिया, रामनरेश गाडरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अनिल ईनाणी, ऋतुराजसिंह, प्रदीप लड्ढा, नवीन पटवारी, गणेश साहू, खुशपालसिंह नरधारी, शांतिलाल जाट, शिव मेनारिया, एनपी सिंह, मुकेश कुमावत, ललित सिंह, जयसिंह रावत, घनश्याम जोशी, चुन्नीलाल माली, ओमप्रकाश शर्मा के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओ को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। आयोजन में संदीप पंवार, अनिल वैष्णव, हिमांशु यादव, दीपक ओझा, योगेश धोबी, शिवलाल भोई, सुरेश कीर, विजयसिंह राठौड़, सत्तु माली, ललित कुमार तेली, अनिकेत बेनीवाल, सुमित मराठा, रंजीत रॉय, शुभम राठौड़, राहुल सेन, विरेन्द्र गवारिया, दीपक बैरवा, हंसराज लोधा, आशीष बुरट सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग रहा।